जिलाधिकारी व आर्युवैदिक यूनानी चिकित्सा पद्धति के चैयरमेन ने प्लस पोलियो का जिला चिकत्सालय में शुभारंभ किया


मुज़फ्फरनगर:- जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व आर्युवैदिक यूनानी चिकित्सा पद्धति के चैयरमेन डॉ सुभाष चंद शर्मा ने प्लस पोलियो का जिलाचिकत्सालय में किया शुभारंभ, साथ ही प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,ओर साथ ही जिलाचिकत्सालय में  कुपोषित बच्चो को जाना हाल चाल।


जिलाचिकत्सालय के महिला चिकित्सालय की तरफ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व आर्युवैदिक चिकित्सा पद्धति के चैयरमेन डॉ शुभाष चंद शर्मा व जिलाचिकत्सालय स्टाफ ने प्लस पोलियो का फीता काट कर शुभारंभ किया और अपने हाथों से नन्हे मुंन्हे बच्चो को प्लस पोलियो की दवाई पिलाई,ओर साथ ही बताया कि आप अपने बच्चो को हर माह प्लस पोलियो की दवाई जरूर पिलाई,इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को बीड़ी,सिगरेट,व हुक्का पीने वाले व्यक्तियों को ये सब चीजें इस्तेमला करने से उसके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है जानकारी दी गयी।वही इस दौरान जिलाधिकारी व आयुष्मान चैयरमेन प्लस पोलियो वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह सारथी वाहन ग्रामीण क्षेत्रो व शहरी क्षेत्रों में लोगो को प्लस पोलियो के बारे में जागरूक करेगी। वही आज इसके साथ साथ ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व यूनानी चैयरमेन डॉ शुभाष चंद शर्मा ने जिलाचिकत्सालय में कुपोषित बच्चों से मिल उनका हाल चाल जाना व संबंधित डॉ को सही तरीके से इलाज करने के निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आज यहाँ प्लस पोलियो का शुभारंभ किया गया है ओर साथ ही हमारा कुपोषण माह चल रहा है जगह जगह जाकर इसका शुभारंभ किया जा रहा आज हमारे यहां कुपोषण जिलाचिकत्सालय में जो बच्चे कुपोषण से पीडित है उनके मुलाकात की गई है, फिलहाल जिलाचिकत्सालय में 10 बेड है आगे और बेड बढ़ाये जायँगे।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार