जनता की आवाज उठाने पर पीछे लगाईं जा रही सीबीआई – अदालत में लड़ाई लड़कर होंगे निर्दोष साबित – मोटर व्हीकल कानून मोदी है तो मुमकिन है


रूड़की:– उत्तरखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ब्यान कांग्रेस के नेताओ को डेंगू हो गया है पर पलटवार करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है की मुख्यमंत्री का इस ब्यान से काफी तकलीफ हुई है जहाँ भी भाजपा सरकार फेल होती है वहाँ विपक्ष सवाल उठाता ही है सवाल उठाने पर आप यह कहते है की कांग्रेस के नेताओ को पहले से ही डेंगू हुआ है इस पर हम कहे की भाजपा सरकार को ही डेंगू हो गया है इसीलिए वो तीन मंत्रियो के पद तक नहीं भर पा रहे है जिनमे से वित्त मंत्री का पद भी है लेकिन हम ऐसा नहीं कहते है हम सवाल पूछते है की आज जगह जगह डेंगू फ़ैल रहा है तो आप डेंगू से निपटने के लिए कितने तैयार है आप डेंगू की रोकथाम के लिए कितना कार्य कर रहे है जिससे लोगो को राहत मिल सके लेकिन डेंगू के मामले में सरकार पूरी तरह से फ़ैल साबित हुई है।


रोड सेफ्टी बिल पर आये नए कानून पर चुटकी लेते हुए हरीश रावत ने कहा की मोदी है तो मुमकिन है जिस तरीके नया कानून लाया गया है यह कोई तरीका नही होता है आपने पहले लोगो को इस कानून के बारे में बताया नही उन्हें जागरूक नही किया और सीधे वसूली करने लग गए है ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए जनता से वसूली करने का एक नया तरीका निकाल लिया है।


उत्तरप्रदेश में आजम खान पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमो पर अखिलेश यादव के बयान सपा सरकार बनते ही आजम खान से सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे तो क्या कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने पर उनके बड़े नेताओं को जो जेल में डाला जा रहा है उनपर से भी सभी मामले वापस लिए जाएंगे पूछे जाने पर उनका कहना है कि राजनीतिक भेदभाव से जो इस तरह के कदम उठाए जा रहे है उनकी निंदा करनी चाहिए उससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है हम अदालत में ही लड़ेंगे और अदालत से ही निर्दोष साबित होंगे हमारा न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वाश है हम सत्यमेव जयते वाले लोग है हमे यकीन है कि हमे अदालत से ही इंसाफ मिलेगा।


विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस के फेल होने पर उनका कहना है अगर कांग्रेस के नेता विपक्ष की भूमिका में फेल होते तो हमको जेल में बंद करने की कोशिश नहीं की जाती क्योंकि कांग्रेस जनता की आवाज को उठा रही है इसीलिए कांग्रेस के नेताओ पर मुक़दमे किये जा रहे है इसीलिए मोदी सरकार हमारे पीछे सीबीआई लगा रही है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता