इतनी निर्मम हत्या, लाश देख पुलिस के भी छूटे पसीने, देखे तस्वीरें


बागपत:- सितम्बर का महीना बागपत पुलिस के लिए आफत बन कर आया है लगातार हो रही आपराधिक वारदातों को रोकने में बागपत पुलिस पसीना-पसीना हो रही है बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई बैंक लूट पुलिस खोल भी नही पाई थी कि आज शबगा गांव में एक अधेड़ किसान की ईंटो से कूच कर निर्मम हत्या कर दी गयी।



आपको बता दे कि शबगा गांव निवासी कृष्ण सुबह करीब 4 बजे शौच के लिए खेतो की तरफ गया था लेकिन काफी देर तक नही लौटने पर परिजनों ने कृष्ण की तलाश शुरू कृष्ण का लहूलुहान शव खेत मे पड़ा मिला कृष्ण की ईंटों से कूच कूच कर बेरहमी से हत्या की गई थी।



मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों को तलाश में जुट गई है।


रिपोर्टर:- विवेक कौशिक