इस ट्रांसपोर्टर्स एसोसियेशन ने किया रोड सेफ्टी बिल में भारी जुर्माने का विरोध – 16 सितंबर को धरना प्रदर्शन – बाद में चक्काजाम


 


रुड़की:– केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए नए सेफ्टी बिल में भारी जुर्माने का विरोध शुरू हो गया है उत्तराखंड ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसियेशन ने इस कानून को काला कानून बताकर सरकार से जल्द ही इसमें संशोधन करने की मांग की है उनका कहना है कि अगर जल्द ही इसमें संशोधन नही किया जाता तो 16 सितंबर को पूरे उत्तराखंड में एक दिन का धरना प्रदर्शन करेंगे और अगर फिर भी सरकार नही सुनती है तो उसके बाद पूरे देश मे चक्का जाम किया जाएगा।


बता दे कि कुछ ही दिन पहले केंद्र सरकार के द्वारा नया रोड सेफ्टी बिल लाया गया है जिसमे नियमो का उलंघन करने पर भारी जुर्माने प्रावधान है उत्तराखंड ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर ऐसोसियेशन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारी जुर्माने पर विरोध जताते हुए इस कानून को काला कानून बताया है उन्होंने कहा है कि 12 सितंबर को वो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से मुलाकात करेंगे और बिल को उत्तराखंड में लागू नही करने की मांग करेंगे इसके बाद भी अगर कानून लागू होता है तो 16 सितंबर को एक दिन का सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा और अगर इसके बाद भी मांग नही मानी गई तो आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कोंग्रेस के आहवान पर सम्पूर्ण भारत मे चक्का जाम किया जाएगा।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता