ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया राशन न देने का आरोप


कस्बा बरालोकपुर के सहकारी संघ का मामला


इटावा:- थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बरालोकपुर में सहकारी संघ पर ग्रामीणों ने राशन न मिलने पर हंगामा काटा ग्रामीणों ने आरोप लगाया राशन डीलर करीब 3 महीने से राशन नहीं दे रहा है वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है  राशन डीलर मशीन में अंगूठा लगवा लेते हैं लेकिन राशन अगले माह की लेने को कहकर 3 महीने से टरका रहे हैं इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीण धीर सिंह कठेरिया संजीव कठेरिया रामेश्वर दयाल राजाराम शाक्य भूरे यादव विश्राम सिंह शिवपाल सिंह महिलाओं में सुनीता प्रीति ममता सरिता ने राशन न मिलने की बात कही है और संग पर पहुंचकर हंगामा काटा  ग्रामीणों का कहना है राशन डीलर राशन नहीं देता है मांगने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भगा देता है इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पिछले माह एसडीएम इटावा को लिखित प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। 


वही सहकारी संघ के अध्यक्ष गजराज सिंह शाक्य ने बताया राशन डीलर से कई बार समय पर राशन वितरण एक माह में 28 दिन राशन बांटने को कहा है  परंतु वह अपनी मनमानी करते हुए जनता को परेशान करता है और एक माह में 4 दिन ही राशन बांट कर कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं जबकि राशन की दुकान एक माह में करीब 28 दिन खोलनी चाहिए परंतु ऐसा नहीं होता है जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक