गोरक्षपीठ के महंत अवैद्यनाथ की पांचवी पुण्यतिथि मनाई


बरेली:- मंगलवार को बरेली में गोरक्षपीठ के पूर्व पीठाधीश्वर रहे महंत अवैद्यनाथ की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई। इसकी शुरुआत महंत अवैद्यनाथ के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। अध्यक्षता विश्व हिदू महासंघ के जिला अध्यक्ष नीरज पटेल ने की। उन्होंने संगठनात्मक मजबूती पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए सभी अतिथिगणों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश मंत्री व  पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव सिंह ने बताया कि अवैध नाथ महाराज ने अपना पूरा जीवन हिंदुत्व मान मर्यादाओं को बचाने और छुआछूत व जातियों का भेदभाव मिटाने के लिए चलाया।इस अभियान का असर पूरे भारत पर पड़ा जिससे लोगों को जागरूकता का अभाव हुआ। महाराज जी ने जगह-जगह सामूहिक समरसता और सह भोज कार्यक्रम कराएं। जिससे हिंदुत्व में किसी प्रकार का भेदभाव न रहे। प्रदेश मंत्री अमर सिंह गंगवार ने प्रदेश में पूज्य महाराज की सरकार के उद्देश्यों के बारे में बताया और ब्रह्मलीन अवैध नाथ महाराज हिंदुत्व के रक्षक थे उन्हें के सिद्धांतों पर चलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को भयमुक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं। ब्रह्मलीन अवैध नाथ महाराज जी सबसे ज्यादा आहट तब हुए जब उत्तरी भारत में धर्मांतरण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा था। उसके बाद महाराज ने राजनीति में कदम रखा। जिलाध्यक्ष नीरज पटेल ने पुण्यतिथि में आए सभी हिंदुत्व के रक्षक से प्रण लेने के लिए कहा कि हमेशा माथे पर तिलक और हर घर में एक तुलसी का पौधा अवश्य लगाये। विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले गौ रक्षा, हिंदू रक्षा, मातृशक्ति रक्षा और सनातन धर्म की रक्षा करते रहेंगे। इसके साथ ही लव जिहाद व धर्मांतरण का विरोध करते रहेंगे। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी ठाकुर पप्पू पहलवान, सह मंडल प्रभारी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ,जिला प्रभारी राजेश मौर्य उर्फ बब्लू,जिला महामंत्री रिंकू सिंह कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष देवेश पटेल, शशि कपूर, जिला मंत्री नितेश मौर्य, अनिल गोस्वामी, महानगर प्रभारी मनोज मौर्य, महानगर मंत्री वीरेंद्र पंडित, इंजीनियर प्रवीण भारती व हिंदू महासंघ के समस्त पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- कपिल यादव