गणेश उत्सव में दिया पर्यावरण, स्वच्छता व जल संरक्षण का संदेश


 


इटावा:- नगर पालिका परिषद, समाज उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्री गणेश महोत्सव समिति एवं नगर पालिकाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के दिशा निर्देशन में कुर्मी व मराठा समाज द्वारा स्थापित गणपति स्थल पर एक प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। लगभग 38 साल पुरानी गणेश स्थापना परम्परा का लगातार निर्वाहन करते हुऐ आयोजको ने स्थापना स्थल पर पर बच्चो से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपनी सभ्यता व संस्कृति व भगवान गणेश के जीवन,पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, जनसंख्या नियंत्रण व यातायात नियमो से जुड़े प्रश्न पूछे। जिनके बच्चो ने बड़ी ही मासूमियत से बेबाक उत्तर दिये।प्रतियोगिता में प्रथम शिवा वर्मा द्वितीय अनन्या उत्कर्ष, माल्या वर्मा तृतीय नम्रता, काव्या व मोहित पटेल रहे। सांत्वना पुरुस्कार अभिनव व इशित को मिला। 


मुख्य व विशिष्ट अतिथियों में आईरा इटावा व संयुक्त प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष राजेंद्र भसीन ,व0 उपाध्यक्ष अतुल वीएन चतुर्वेदी, महामंत्री सुधीर मिश्र, जिला संयोजक आईरा इटावा डॉ आशीष त्रिपाठी उपस्थित रहे।


विजयी बच्चो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरष्कृत भी किया गया । आयोजको में हरिशंकर पटेल ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन, हिमांशु यादव जिला कॉर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन, प्रकाश मराठा, विशाल मराठा, धर्मेश शंकर (मौंधू) प0 हरिकांत मिश्रा, सत्यम पटेल, नितिन वर्मा, योगेंद्र वर्मा, अभिमन्यु सिंह, तरुण पटेल, यशराज पटेल व रजत वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।


रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी