एस डी एम मीरगंज व चिकित्सा अधीक्षक ने किया अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का औचक निरीक्षण


बरेली:- तहसील मीरगंज के कई स्थानों पर चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेन्टर एवं पैथोलॉजी सेन्टर पर एस डी एम मीरगंज राजेश चन्द्र के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज के अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इन सेंटर्स के खिलाफ पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रहीं थीं इसलिए यह अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य संबंधी मामला बेहद संवेदनशील होता है इसी के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में धन्वंतरि आयुर्वेदिक हॉस्पिटल फतेहगंज पश्चिमी, ओम लाइफ अस्पताल एन्ड अल्ट्रासाउंड सेन्टर फतेहगंज पश्चिमी, राजश्री मेडिकल कॉलेज व आयुषी नर्सिंग होम शीशगढ़ का निरीक्षण किया गया। समस्त केन्द्रों की निरीक्षण रिपोर्ट प्राधिकारी पी सी पी एन डी टी एक्ट/ जिलाधिकारी बरेली व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली को प्रेषित कर दी जाएगी।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा