एनसीसी कैडेट्स ने साइकिल रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश


बरेली:- एनसीसी ने स्वच्छता को लेकर साईकिल रैली का आयोजन किया ,पूरे देश में स्वच्छता का संदेश लेकर एनसीसी की अलग अलग बटालियन साईकल रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दे रही है।उसी के आलोक मे यूपी मे प्रयागराज से एनसीसी कैडेट्स लखनऊ होते हुए मीरगंज के बस स्टैंड पर पहुंचे जहां पर आरपी इंटर और डिग्री  कॉलेज के कैडेट्स तथा प्रधानाचार्य सहित एनसीसी ऑफिसर्स ने रैली का स्वागत किया ,जहाँ पर सभी कैडेट्स को जलपान कराया गया। साथ ही प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तोमर ने यूपी 21वी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर एल बी सिंह, एसके सिंह, धर्मेंद्र कुमार,आदि उपस्थित रहे।एनसीसी की साईकल रैली मे सुरक्षा को देखते हुए एम्बुलेंस और थाना पुलिस की गाड़ी रैली के साथ साथ चल रहीथी।सुरेश चंद्र तोमर ने बताया कि बरेली की 21 बी बटालियन 50 किलोमीटर की दूरी तय करेगी उसके बाद यह कमान 22 बी बटालियन को मिल जाएगी ,एनसीसी कैंडिट्स इसी क्रम में 30 सितबर को दिल्ली हेड क्वार्टर पहुंचेंगे,और 2 अक्टूबर को होने वाले गांधी जयंती समारोह मे प्रतिभाग करेंगे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा