एक ही समुदाये के दो दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष


शामली:- कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। तथा दोनों के बीच जमकर धारदार हथियार चले संघर्ष में एक महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।जानकारी के अनुसार हसनपुर निवासी शीशपाल के घर के बच्चों ने 2 दिन पूर्व पड़ोसी हरेंद्र के घर के सामने पेशाब कर दिया था।जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई,बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया।शुक्रवार को पुन दोनों पक्षों के बीच का कहासुनी के बाद विवाद हो गया।विवाद बढ़ते बढ़ते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ। संघर्ष में शीशपाल, प्रवीद, श्रीपाल तथा दूसरे पक्ष से हरिंदर, भूपेंद्र, श्रीमती पूनम तथा संजीव घायल हो गए। घायलों ने शामली के सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


रिपोर्टर:- आकाश मलिक