डॉ सर्वपल्ली  राधाकृष्णन का 131 वा जन्मदिन मनाया गया


 


इटावा/जसवन्तनगर:- एस. पी .एस .ग्लोबल स्कूल कैस्त जसवंतनगर इटावा में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 131 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय सह प्रबंध निदेशिका श्रीमती सीमा यादव व श्रीमती अर्चना दिव्या यादव एवं विद्यालय  प्रधानाचार्या श्रीमती लेगी फ्रांसिस ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय सह प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सीमा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु सदैव अपने शिष्य का हित  चाहता है। सदैव उसे कामयाब देखना चाहता है। आपकी सफलता का जश्न आपके माता पिता रिश्तेदार सभी मनाएंगे सबका कहीं ना कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान एवं स्वार्थ जुड़ा होता है।


परंतु गुरु अकेला ऐसा होता है जो आपकी सफलता को देखकर गर्व महसूस करता है नि:स्वार्थ मुस्कुराता है। प्रधानाचार्या श्रीमती लैगी फ्रांसिस ने बच्चों को गुरु की महिमा  के बारे में अनेकानेक उदाहरण देकर बच्चों को बताया कि गुरु हमेशा आपको सही पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करता है जो आपके एवं परिवार, समाज, देश के उत्थान में सहायक सिद्ध होते हैं। डॉक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन के विचारों एवं उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया जिससे आपका जीवन सुगम एवं सुदृढ़ बन सकें।विद्यालय के शिक्षको ने अपने विचारों के माध्यम बच्चों को गुरु और शिष्यों के कर्त्तव्यों के बारे में बताया कि यदि शिक्षक औऱ शिष्य अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करे तो घर, परिवार, समाज व देश का कल्याण होगा।सह प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती अर्चना दिव्या यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती लेगी फ्रांसिस एवं समस्त स्टॉफ ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।बच्चों ने समस्त शिक्षको को उपहार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती लेगी फ्रांसिस ने कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की एवं समस्त शिक्षकों औऱ बच्चों को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।शिक्षक दिवस कार्यक्रम पर विद्यालय सह प्रबंध निदेशिका श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती अर्चना दिव्या यादव एवं प्रधानाचार्या श्रीमती लेगी फ्रांसिस तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक