दिन-दहाडे घर में घुसकर महिला की आबरू लूटने का प्रयास, दबंगई


 


इटावा/चकरनगर:- प्रदेश सरकार द्वारा एक तरफ चप्पे-चप्पे पर एंटी रोमियो पुलिस टीम लगाकर महिला सुरक्षा का जिम्मा ले रही है और 1090 जैसे कई नंबर प्रचार कर चुप्पी तोड़ो, अब तो बोलो के बोर्ड लगाकर प्रचार प्रसार में जुटी है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बेखौफ सोहदे गली मोहल्ले से लेकर बीच बाजार तक ही नहीं बल्कि घर में घुसकर महिलाओं से जबरन मारपीट कर दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे है।


इस बात का ताजा उदाहरण सहसों थाना क्षेत्र के कस्बा हनुमंतपुर चौराहे पर ही देखा जा सकता है। उक्त कस्बा निवासी युवक एक सप्ताह पूर्व सोमवार दोपहर समय कस्बा में ही अपनी दुकान पर गया था। उसी समय एक दबंग मनचला युवक दुकानदार के घर पर पहुंचा और घर के दरवाजे पर बैठी महिला को हाथ पकड़कर जबरन घर के अंदर खींच ले गया। महिला की छोटी सी बच्ची चीखने चिल्लाने लगी और महिला ने भी दबंग मनचले के पैर पकड़ लिए। तब किसी तरह महिला की आबरू बच सकी। उक्त मनचले द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करने के दौरान महिला के शरीर में कई जगह चोट भी आई।इसके बाद दबंगों की दबंगई से सहमी महिला किसी तरह हिम्मत जुटाकर तहसील चकरनगर पहुंचकर और संपंन तहसील दिवस में महिला ने आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर वरिष्ठ पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश के मुताबिक स्थानीय थाना पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सोमवार को आरोपी युवक हिरासत में लिया और पीड़िता को संबंधित थाना बुलाकर बयान दर्ज किए। बताते चलें कि आरोपी युवक दबंग और अराजक तत्व बताया जा रहा है। इसके खिलाफ थाने में पहले भी अनगिनत शिकायत की जा चुकी हैं और कुछ मुकदमे भी दर्ज है। इसके अलावा उक्त युवक सहित चार साथियों के खिलाफ करीब एक माह पूर्व लूट और मारपीट के मामले में कोर्ट द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। जिसमें पुलिस अभी तक सिर्फ जांच ही कर रही है। उक्त अराजक तत्वों की दबंगई के चलते पीड़ित महिला परिवार बुरी तरह सहमा हुआ है, जिस पर लगातार स्थानीय दबंगों द्वारा सुलहनामा करने का और राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो क्षेत्र में उक्त दबंगो का एक गैंग सक्रिय है, जो आए दिन क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देता है। उक्त दबंग गैंग ने क्षेत्र की कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं की हैं। जिसमें कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं और कुछ भय बस आज भी दबंगों के सामने मुकदमा तो दूर मुंह खोलने को तैयार नहीं है।


#आरोपी को हिरासत में लिया है, मुकदमा अभी नहीं लिखा गया है, फिलहाल जांच जारी है।


# जितेन्द्र कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर सहसों।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक