विधायकगणों ने संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली को दी हरी झण्डी


 


पीलीभीत:- पीलीभीत में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ आज विधायक बीसलपुर रामसरन वर्मा, मा0 विधायक सदर संजय सिंह गंगवार व मा0 विधायक बरखेडा किशन लाल राजपूत जी द्वारा किया गया। इस अवसर आज विधायकगणों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण हेतु जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर गांधी प्रेक्षागृह रवाना किया गया। उक्त रैली गांधी प्रेक्षागृह से लोगों संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये जिला अस्पताल में सम्पन्न हुई।


संचारी रोग नियंत्रण का अभियान जनपद में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपने आस पास साफ सफाई, कचरा, जल भराव आदि पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया जायेगा। इस अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्विनी कुमार द्वारा सभी विधायकगणों का स्वागत करते हुये संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जायेगा। संचारी रोग के अन्तर्गत डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार जैसी मच्छर जनित बीमारियों को रोकने हेतु अभियान चलाया गया है। इन रोगों की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक साफ सफाई, जल भराव को रोकना और साथ ही साथ टेनीफस दवाई का छिडकाव कराया जायेगा।


नगर की नगर पालिकाओं द्वारा छिडकाव कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों में यह बीमारियां तेजी से फैलने की सम्भावना रहती है। अतः इस अभियान के अन्तर्गत बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस कार्यक्रम केअन्तर्गतपंचायतीराज विभाग द्वारा जहां ग्रामों में साफ सफाई, घरों से जल निकासी की उचित व्यवस्था, शुद्व पेयजल की व्यवस्था, दूषित हैण्डपम्प को चिहिन्त किया जाना, जलाशयों तथा नालियों की नियमित साफ सफाई जैसे कार्य किये जायेगें। बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से इस अभियान का प्रचार प्रसार व लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के साथ साथ कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उचित पुष्टाहार उपलब्ध कराया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक दिन प्रार्थना के समय बच्चों को मुख्य दिमागी बुखार, साफ सफाई पर विशेष ध्यान, और खुले में शौच के नुकसान आदि के बारे में बताया जायेगा और साथ ही साथ संचारी रोगों के बारे में जानकारी व उन से बचाव हेतु कक्षाऐं भी लगाई जायेगी।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमिताभ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र स्वरूप व सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- हिमांशु प्रताप सिंह