डीपीएस इटावा में संपन्न हुआ सीबीएसई जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट


इटावा:- अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग के बालक व बालिकाओं का टूर्नामेंट कार्यक्रम के समापन अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि सहित चेयरमैन विवेक यादव, प्रधानाचार्या भावना सिंह व अन्य अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर समापन दिवस के कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। 


आज डीपीएस इटावा में जारी तीन दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर-4 बास्केटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे व अंतिम दिन अंडर-19 बॉयज में आगरा, अंडर-17 बॉयज में बरेली, अंडर-19 गल्र्स में अलीगढ़ व अंडर-17 गल्र्स में सीतापुर चैंपियन बने। इससे पहले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। अंतिम दिन के फाइनल मैचों के अंडर-17 गल्र्स में सेंट फेडलिस अलीगढ़ ने सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल आगरा को 22 के मुकाबले 55 अंक से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। अंडर-19 गल्र्स के फाइनल में विद्या ज्ञान सीतापुर ने 33-24 के अंतर से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। अंडर-19 गल्र्स के फाइनल में विद्या सागर सीतापुर ने 33-24 से सर पदमपत सिंघानिया कानपुर को हराया और विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। अंडर-17 बॉयज के फाइनल में मानस स्थली बरेली 36-29 से सेंट एंड्रयूज आगरा को हराकर चैंपियन बना। टूर्नामेंट के अंतिम और सबसे रोमांचकारी मुकाबले में अंडर-19 के सेंट एंड्रयूज आगरा ने अलीगढ़ के सेंट फेडलिस स्कूल को 42-18 के भारी अंतर से पराजित किया और चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। 


इससे पहले अंतिम दिन के अन्य मैचों में अंडर-19 बॉयज के सेमीफाइनल मुकाबलों में सेंट फेडलिस अलीगढ़ ने बुद्धा पब्लिक स्कूल बहराइच को 26-12 से और सेंट एड्रयूज आगरा ने लिटिल एंजल्स पीलीभीत को 24-13 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। अंडर-17 बॉयज के सेमीफाइनल मुकाबलों में सेंट एंड्रयूज आगरा ने शिवालिक स्कूल आगरा को 49-33 से पराजित किया। अंडर-19 गल्र्स के सेमीफाइनल मुकाबलों में विद्या सागर सीतापुर ने राधा माधव बरेली को 15-4 से व सर पदमपत सिंघानिया कानपुर ने सम्विद गुरुकुलम मथुरा को 26-7 के बड़े अंतर से हराया। विजेता व उपविजेता टीमों को एसएसपी इटावा संतोष कुमार मिश्रा ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किए। 


ईस्ट जोन बास्केटबॉल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण में बोले एसएसपी, खेल से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है, प्रतिभा भी विकसित होती है। इसलिए हर बच्चे को कोई न कोई खेल जरूर अपनाना चाहिए। हर स्कूल को और हर बच्चे को खेल आयोजनों में प्रतिभाग करना चाहिए और हर प्रधानाचार्य को अपने विद्यालय में खेल आयोजन करने चाहिए ताकि बच्चों को अधिक से अधिक अवसर मिलें जिससे उनका खेल और निखरेगा। वे आज यहां आयोजित हुई तीन दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर-4 बास्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेलना भी बहुत जरूरी है। 


समापन समारोह के अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने अंतिम मैच की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद वे स्वयं बॉल लेकर कोर्ट में उतर पड़े और एक बास्केट मारी। उनके इस खेल प्रेम व बास्केटबॉल के हुनर को देखकर मौजूद खिलाड़ियों व अतिथियों ने तालियों से प्रशंसा की। 


डीपीएस के चेयरमैन विवेक यादव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस टूर्नामेंट में 34 जिलों के 135 स्कूलों से आए लगभग डेढ़ हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। हमारे लिये यह गर्व का विषय है कि लगातार चार वर्षों से डीपीएस इटावा को ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता नेशनल स्तर पर भी खेलने जाएंगे। इससे पूर्व चेयरमैन विवेक यादव ने मुख्य अतिथि संतोष कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एसपी सिटी डा. रामयश सिंह, एएसपी क्राइम महेश अत्रि, सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह आदि का पुष्प हार पहना कर स्वागत किया और प्रतीक चिह्न दिए। 


टूर्नामेंट में सीबीएसई ऑब्जर्वर विजय कुमार राय, चीफ रेफरी सीएम खान व रेफरी पैनल में वीपी दुबे, गगन शर्मा, सौरभ गुप्ता, अफरोज जमाल अफरीदी, वीवी सिंह, विभोर, मुकेश पांडे, एस सोनी, जितेंद्र जैन, दीपक, सलीम, डेविड मेसन, सोनेंद्र श्रोतिया शामिल हैं। विभिन्न जिलों से आई टीमों के मैनेजर व डीपीएस के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर रेहान अजीज, प्रभाकर सिंह, कुलदीप, भानु प्रताप, श्याम, उपेंद्र आदि मौजूद रहे। समापन समारोेह का संचालन नेहा पाली व रितु वर्मा ने किया जबकि स्कूल के सभी शिक्षकों व स्टाफ ने योगदान किया।


रिपोर्टर:- डॉ0 आशीष त्रिपाठी