डीएम साहब जरा इधर भी ध्यान दे,आपसे आस लगाएं बैठे हैं उपभोक्ता


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी।पिछले तीन दिन से भारत संचार निगम लिमिटेड का नेटवर्क उपभोक्ताओं को खूब रूला रहा है।स्थिति यह हो गई है कि इंटरनेट सेवा ठप होने से सभी कामकाज भी ठप हो गए हैं। वैकल्पिक व्यवस्था करके लोग अपना कार्य पूरा कर रहे हैं।इससे एक घंटे के काम में लोगों को घंटे भर का समय लग जा रहा है।दरअसल बीएसएनल का नेटवर्क पिछले एक पखवारे से उपभोक्ताओं को परेशान किया है।लोग बार-बार शिकायत तो कर रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बरकरार है।यह हाल है कस्बे के मोहल्ला भिटौरा में लगे बीएसएनल टावर का।इस समय तो हद हो गई है। शनिवार को पूरी तरह गायब नेटवर्क दूसरे दिन रविवार को भी ध्वस्त रहा है। लोगों का कहना है कि डीजल की चोरी कर सारा खेल किया जा रहा है।बिजली के सहारे भी बीएसएनल का नेटवर्क नहीं चल पा रहा है। बीएसएनल नेटवर्क का हाल तो यह है कि अन्य कंपनियां 5जी इंटरनेट सेवा की ओर अग्रसर है लेकिन फतेहगंज पश्चिमी कस्वे में तो 3G इंटरनेट सेवा भी नहीं चल रही है और साथ ही 2जी मोबाइल नेटवर्क कई दिनों से ठप पड़ा है। कोई भी बीएसएनल अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। अगर यही हाल रहा तो बीएसएनल सेवा को छोड़कर लोग अन्य नेटबर्क सेवा को यूज करने के लिए मजबूर होंगे।



रिपोर्टर:- कपिल यादव