दशहरा एवं नवरात्रि त्योहार के मद्देनजर शांति की अपील


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी।दुर्गा पूजा व दशहरा मेला के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पूरा इंतजाम कर लिया है। दुर्गा पूजा एवं दशहरा को शांति पूर्वक के लिए पीस कमेटी थाना परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र ने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये और मेले में अश्लील डांस न हो।सीओ मीरगंज जगमोहन बुटोला ने नागरिकों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है। थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि त्यौहार को सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाए ताकी समाज मे भाईचारा बना रहे। अराजक तत्वों पर निगाह रखें ताकी समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे।समाज मे आपसी भाईचारा बना रहे।इसके लिए पुलिस के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी बड़ी जिम्मेदारी है की कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो जिससे माहौल खराब हो और लोगो मे मनमुटाव पैदा हो। सभी लोगो को आपस मे मिलकर भाईचारे के साथ खुशी के साथ त्योहार मनाए।मेला कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला ने मेले के कार्यक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी और साथ ही मेले में पर्याप्त पुलिस बल तैनाती का आग्रह किया।इस अवसर पर सत्यप्रकाश अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला, सभासद सुधीर पोरवाल, सभासद महेंद्रपाल शर्मा, अनिल सिंह, महीपाल सिंह, कैलाश शर्मा, फुरकान प्रधान, सुनील पांडेय, सुरेश गुप्ता, अतहर अली, डॉ असलम खान आदि उपस्थित रहे।।


रिपोर्टर:- कपिल यादव