डग्गामार बसों को दिया रोडवेज का रंग-रूप


बरेली:- अफसरों की मिलीभगत से डग्गामार वाहन भी नेशनल हाईवे पर बेखौफ दौड़ाई जा रहे हैं। इसके लिए डग्गामार वाहनों पर रोडवेज की बसो की तरह रंग कराया गया है। दूर से देखने में लगता है कि वह रोडवेज की ही बस है। इससे यात्री भ्रमित हो रहे हैं। रोजाना परिवहन विभाग को लाखों रुपए की चपत लग रही है फिर जिम्मेदार अफसर जानबूझकर ध्यान नहीं दे रहे हैं।बताते चलें कि इन रोडवेज बसों का सरकार के साथ ही झंडा भी बदल जाता है।बसपा शासनकाल में इन बसों का रंग सफेद के साथ नीला कर दिया गया था। इसके बाद सपा सरकार में इन बसों का रंग सफेद के साथ लाल कर दिया गया था। योगी सरकार बनने के बाद इन बसों का रंग सफेद के साथ केसरिया कर दिया गया है।सीएम योगी ने कुछ महीने पहले डग्गामार वाहनों पर शक्ति के आदेश दिए तो इन बसों का संचालन कुछ दिन रोक दिया गया था। इसके बाद उन्होंने नया रास्ता निकाल लिया। अब इन डग्गामार बसों को हु-व-हू रोडवेज बसों की तरह कलर कराया गया है।इससे पढ़ा लिखा यात्री भी यह समझ नहीं पाता कि जिस बस में सफर कर रहे हैं वह रोडवेज की बस है या डग्गामार बस है।


आरटीओ से की गई वार्ता
बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी का कहना है कि बरेली से मुरादाबाद और बरेली से बदायूं रोड पर रोडवेज की बसों के रंग जैसी बसों के संचालन की शिकायत कई महीनों से आ रही थी।ऐसे में कई वाहनों को सीज कराया गया था तभी से कुछ अंकुश भी लग गया था।


सीज की गई है पांच बसें
संभागीय परिवहन अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि रोडवेज के रंग में रंग गई बसों के संचालन की शिकायत मिलने पर पांच बसों को पकड़कर सीज किया गया है। परिवहन निगम के अधिकारी और वाहनों के प्रति सचेत हैं।इन पर पूर्ण अंकुश लगाया जाएगा।


रिपोर्टर:- कपिल यादव