छात्राओं ने प्रशासन से लगाई गुहार,हमारी किसी से कोई शिकायत नही, छात्राओं की छवि धूमिल न की जाये  


रायबरेली:- कौशल विकास केन्द्र की छात्राओं द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि गत दिवस कौशल विकास के सम्बन्ध में कुछ मीडिया द्वारा जो प्रकाशित किया गया है वह निराधार है तथा वास्तिवक्ता से दूर व असत्य है। जिसका खंडन छात्राओं व प्रबन्धक कौशल विकास द्वारा किया गया है। कौशल केन्द्र से कुछ लड़कियों को अमेजन गुडगावं भेजा गया वहां नौकरी पर ज्वाइनिंग में देर होने से कुछ लड़कियों व उनके अभिभावक को रोष उत्पन्न होने पर भावावेश में अनर्गल बयान बाजी कर दी गई जिसको गलत तरीके से लिया गया। छात्राओं एवं अभिभावकों को किसी भी प्रकार की शिकायते नही है वह अपने यदि कोई मौखिक या लिखित शिकायत है हम सभी छात्राएं खेद के साथ वापस ले रहे है। प्रशासन छात्राओं के विरूद्ध कोई झूठी बयान बाजी कर रहा है उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। 


अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष द्वारा भी बताया गया है कि इस सम्बन्ध में जो भी छात्राओं द्वारा प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें बताया गया है कि विगत दिनों जनपद में कुछ मीडियों द्वारा प्रकाशित किया गया था उसे भ्रामक व असत्य छात्राओं द्वारा बताया गया है। साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार की शिकायत से इन्कार भी किया है और कहा गया है कि उन्हें किसी से भी कोई शिकायत नही है।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी