चौ0सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में हाउस कैप्टन का चुनाव हुआ


इटावा/जसवन्तनगर:- चौ0 सुघर सिंह इंटर कॉलेज में आज इस सत्र के हाउस कैप्टन की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी। इसकी जानकारी चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंधनिदेशक और जसवन्त नगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने दी और बताया कि इस सत्र के लिए प्रत्येक हाउस के कैप्टन के लिए आज मतदान प्रक्रिया बच्चों के बीच सम्पन्न करायी गयी। प्रत्येक हाउस से इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़कर अपनी दावेदारी पेश की। इसके उपरांत लिखित व मौखिक परीक्षा के आधार पर इन दावेदारों में से शीर्ष  सोलह बच्चों का चयन कॉलेज प्रबंधन द्वारा किया गया। इन शीर्ष सोलह के बीच आज मतदान की प्रक्रिया करायी गयी। इस प्रक्रिया में कॉलेज के सभी बच्चों ने अपना हाउस कैप्टन चुनने के लिए मतदान किया और इन शीर्ष सोलह में से अपने अपने हाउस के लिए उचित और बेहतर हाउस कैप्टन चुनने के लिए वोट किया। चुनाव की यह प्रक्रिया ब्लू हाउस में निशा शाक्य, नन्दिनी तथा मोहित, दीपक दुबे, रेड हाउस से निशा शर्मा, दिशा तथा कुलदीप यादव, हरिओम, ग्रीन हाउस से मोहिनी, सारिका तथा अवनीश कुमार, प्रिंस पाल, यलो हाउस में सपना शाक्य, अनामिका तथा सनी कुमार, असित यादव के बीच हुई। इस मौके पर प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, उपप्रधानचार्या पूनम यादव आदि उपस्तिथ रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक