चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में वर्ल्ड फार्मेसी डे पर हैल्थ चेक-अप कैम्प का आयोजन 


इटावा/जसवन्तनगर:- चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में आज वर्ल्ड फार्मेसी डे के दिन एक हैल्थ चेक अप प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 राकेश सैनी ने देते हुए बताया कि हम सभी फार्मासिस्ट के लिए वर्ल्ड फार्मेसी डे अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दिन के आयोजन के लिए कॉलेज के छात्र/ छात्राओं द्वारा एक कैम्प लगाया गया जिसमें बच्चों ने ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, हार्ट रेट,बी0एम0आई0, सुघर आदि का टेस्ट किया गया। कॉलेज के बी0फार्म और डी0फार्म के इन बच्चों ने इस हेल्थ कैम्प में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने फार्मासिस्ट होने के जज्बे को को जाहिर किया। इस मौके पर कॉलेज के सचिव और जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने कहा कि बच्चों का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। अपने फार्मासिस्ट होने के कार्य की महत्ता को समझते हुए यह बच्चे आगे बढ़ रहे है और अपने कार्य के बारे में अभी से अनुभवों को प्राप्त करने का प्रयास कर रहे है। इन प्रयासों के लिए कॉलेज स्टाफ और ये बच्चे निश्चित रूप से प्रशंषा के पात्र है। इस कैम्प के सफल आयोजन के लिए अनुज यादव ने चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 राकेश सैनी और चौ0 सुघर सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ0 प्रदीप यादव को बधाई दी। इस मौके पर फार्मेसी कॉलेज के नीतीश कुमार, सत्येंद्र कुमार, ललित कुमार, सागर सिंह, रिया माथुर, विशाल सिंह , ममता कुशवाह आदि उपस्तिथ रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक