बिजली कटौती से परेशान महिलाओं ने किया सड़क मार्ग जाम


इटावा/बकेवर:- ‌कस्बा बकेवर में दिन सोमवार को बिजली कटौती से आक्रशित महिलाओं ने बकेवर के बिजली घर के सामने रोड किया जाम  तथा बिजली विञाग के अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेवाजी की। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ल  महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया।


कस्बा बकेवर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती के चलते सोमवार की सुबह कस्बा बकेवर की दो दर्जन से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने  आक्रोशित होकर  बिजली घर बकेवर के सामने रोड पर करीब दो घण्टे तक प्रर्दशन किया। तथा रोड पर बास बल्ली डाल कर रोड जाम कर दिया जिससे बकेवर भरथना मार्ग पर आवागमन बन्द हो गया इस जाम में कई स्कूली बसे भी फसी रही और बसो में  बैठे छोटे छोटे बच्चे पानी के लिये बैचेन दिखाई दिये। वहीं सुनिता देवी ने बताया कि करीब एक महिने से हम लोग देख रहे है कि दिन तथा रात्रि में बिजली काट दी जाती है। जिससें दिन में भीषण गर्मी से जूझना पड़ता है तो रात्रि में हम लोगों का शोना तक दूश्वार हो जाता है। तथा हमारे बच्चों को रात्रि में पढ़ने में भी काफी परेशानी होती है। इसलिऐ हम लोग‌ यहां पर यह प्रर्दशन कर रहे है। जबकि प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि कस्बा में 18 घण्टे बिजली मिलनी चाहिये लेकिन हमारे कस्बा में तो इस समय 10 घण्टे भी सही तरीके से विद्युत सप्लाई नहीं मिल रही है। हमारे बच्चों को सुबह विद्यालय जाना पड़ता है तथा जब वो सही समय पर शो नहीं पायेगे तो वह विद्यालय कैसे जा पायेगे सुबह, वहीं जब इस सम्बन्ध में ज‌ई बकेवर से जानकारी ली तो उन्होने बतया कि जब हमारे पावर हाउस पर विद्युत सप्लाई नहीं मिलेगी तो हम कस्बा में कैसे सप्लाई दे पायेगे। लेकिन वहीं पास के लोगों ने बताया कस्बा की विद्युत सप्लाई कटने के बाद भी बिजली घर में लाइट जलती रहती है भी बिजली घर में लाइट जलती रहती है। आखिर जब कस्बा की विद्युत सप्लाई चली जाती है तो पावर हाउस पर बिजली कैसे जल सकती है। वहीं बकेवर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला व कस्बा इंचार्ज गणेश गुप्ता तथा भाजपता नेता शिव कुमार कठेरिया ने महिलाओं को समझ बुझाकर रोड से जाम खुलवा तब कहीं जाकर आवागमन चालू हो सका। और भूखे प्यासे स्कूली बच्चे तब कही जाकर अपने गन्तव्य को पहुँचे। थाना पुलिस ने महिलाओं से कहा कि समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र लिखकर दीजिये जिससें इसका निराकरण हो सके। वहीं लोगों ने विद्युत सप्लाई सही तरीके से देने की मांग की है। मांग करने वालों में, सुसमा सिंह, सपना देवी, शीला देवी, मालती देवी, राधा बेटी, सीता देवी, दलवीर कठेरिया, सहित तमाम लोगों ने बिजौली सप्लाई सही सही ढंग से देने की मांग की है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक