भाजपा नेता और साथी ठेकेदार पर पिस्टल तानने का आरोप-कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग


रूड़की:- लोकनिर्माण विभाग के एक ठेकेदार ने दो ठेकेदारों पर मारपीट गाली गलौज करने और पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी देने के साथ जात्ति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। एकत्र हुए सभी ठेकेदारों ने दोनों ठेकेदारों के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइंस में तहरीर दी है। आरोपी ठेकेदारों में एक भाजपा से पूर्व पार्षद रह चुके हैं।


रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार केपी सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार आज लोकनिर्माण विभाग कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। जिसके लिए सभी ठेकेदार वहां एकत्र थे।इस दौरान ठेकेदार सुबोध सैनी (पूर्व पार्षद) एवं युद्धवीर सैनी मुझे वहां से बुलाकर अलग ले गए। केपी सिंह के अनुसार उसके ठेकेदार सुबोध और युद्धवीर पर पंद्रह लाख रुपए पिछले काम के बकाया है जिसकी उसने मांग उनसे की।आरोप है कि इससे गुस्साएं दोनो ठेकेदारों ने उससे मारपीट शुरू कर दी और गाली गलौज देने के साथ जात्ति सूचक शब्द कहते हुए पिस्टल कनपटी पर लगा दी। केपी सिंह ने तहरीर में बताया कि मौके पर मौजूद अन्य ठेकेदारों ने दोनो से उसे छुड़वाया अन्यथा वह जान से मार देते। इसके बाद सभी ठेकेदार एकत्र होकर कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचे। दोनो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीँ इस सम्बंध में सुबोध सैनी का कहना है कि उनपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। लोकनिर्माण विभाग कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया चल रही थी लेकिन सभी ठेकेदारों ने एक जुट होकर पूल किया हुआ है । हम टेंडर डालना चाहते थे जो अन्य ठेकेदारों ने हमे नही डालने दिए इसके लिए थोड़ी बातचीत हुई और बाद में हम टेंडर डालकर वापस आ गए।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता