बरेली की प्रिया ने 10 साल में 90 लाख पौधे बांटे


बरेली:- प्रकृति, प्रेम व पर्यावरण संरक्षण के प्रति ललक ने प्रिया दत्त की पहल को बरेली के सुभाषनगर से देश के 25 शहरों में पहुंचा दिया है। गिनती के पौधों से शुरू हुआ सफर बड़ा कारवां बन गया है।प्रिया पिछले 10 सालों में अब तक 90 लाख से अधिक पौधे देश के कोने-कोने में भेजे चुकी हैं। प्रिया ने पौधे लगाने की पहल अपने घर से शुरू की। इसके बाद उन्होंने परिचितों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पहल को आगे बढ़ाते हुए परिचितों, दोस्तों को खास मौके पर उपहार में पौधे देना शुरू किया।उनकी कोशिश धीरे-धीरे रंग लाने लगी। लोग साथ आने लगे। प्रिया दत्त ने लोगों के मांगने पर पौधे देना शुरू किया, वह भी नि:शुल्क।   


दोस्तों संग बनाया ट्री बैंक
प्रिया ने दोस्तों संग मिलकर ट्री बैंक बनाया और लोगों को पौधे देने लगीं। प्रिया दत्त ने बताया कि उनसे कोई भी नि:शुल्क पौधा ले सकता है।इसके लिए कोई फीस नहीं देनी है। अगर पौधे कूरियर से मंगाए जाते हैं तो डिलिवरी चार्ज देना होता है। उन्हें कई नर्सरी से मदद मिल रही है।


रिपोर्टर:- कपिल यादव