बधिर बने विधुत विभाग के अधिकारी,दुर्घटना की सम्भावना दहशत में ग्रामीण


गोण्डा:- धानेपुर क्षेत्र के ग्राम विश्म्भरपुर में बिजली पहुंचाने के लिए विधुत विभाग ने पहली त्रुटि ये की,सिंगल खम्भे पर ट्रांसफार्मर टांग दिया जिसके गिरने की संभावना पहले से ही बनी थी एक पोल पर टँगे ट्रांसफार्मर का बैलेंस उठाने वाले खम्भे का निचला हिस्सा टूट जाने के कारण उसके गिरने और रास्ते में आने जाने वाले ग्रामीणों को किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार होने की सम्भावनाये और भी प्रबल हो चुकीं है।


गाँव के पूर्व प्रधान जगदम्बा प्रसाद आर्य ने किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से बिजली विभाग को इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दे कर दिनाकं 19 सितम्बर क्षेत्र के विधुत उपखण्ड के अवर अभियन्ता को समस्या से अवगत कराया किन्तु सप्ताह बीतने के बाद भी अधिकारियों ने ध्यान नही दिया विभागीय सुसुप्तता के चलते गाँव में आने जाने वाले राहगीरों पर संकट मंडरा रहा है।


अगर समय रहते विभाग द्वारा इस बड़ी समस्या को भम्भीरता से नही लिया तो लम्बे समय के लिए आपूर्ति बाधित होने के साथ किसी बड़ी अनहोनी का कारण भी बन सकती है!!


रिपोर्टर:- अतुल कुमार यादव