बदहाल सड़क के ठीक न होने पर गुस्साएं ढंढेरावासी, बीच सड़क पर लगा दिए पेड़…


 


रूड़की:- ढंडेरा में बदहाल लक्सर मार्ग का निर्माण न होने और जलभराव से गुस्साएं लोगों ने सड़क पर ही पेड़ लगा दिए। इस दौरान सम्बंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी।


ढंडेरा फाटक पर उत्तराखंड युवा संगठन द्वारा द्वारा टूटी सड़क पर वृक्षारोपण किया गया। ढंडेरा फाटक के पास काफी दिनों से सड़क ने तालाब का रूप लिया हुआ है। कांवड़ मेले के समय इस सड़क पर मिट्टी डलवा कर पत्थर डाल दिये गए थे। कई महीने बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इससे गुस्साएं लोगों ने सड़क के बीचोबीच पौधे लगाकर अपना विरोध जताया। मनोज त्यागी ने कहा कि विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा हैं। इस सड़क पर गुजरने वाले राहगीर अक्सर चोटिल होते हैं। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे भी कई बार चोटिल भी हो चुके हैं। तेज सिंह राणा ने कहा जलभराव और टूटी सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है क्षेत्रीय लोग कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन इसका कोई समाधान नही हुआ। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों की टीम में मुख्य रूप से मनोज त्यागी नगला इमरती, डॉक्टर रवि चौधरी, मनोज शर्मा, राकेश सिंह, मोनू चौहान, गौरव चौहान, शिवा, तेज सिंह, आकाश, सागर, सार्थक, गौरव, अनूप, कृष्णपाल, गौरव, गब्बर मोहम्मद सुभान, सुदर्शन डबराल, रमेश सोहन, शंकर सिंह, आकाश, विशाल राहुल, सुभाष, सनी, लेखराज, नीटू आदि शामिल रहे।


 रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता