बाबा जाहरवीर गोगा जी महाराज के 11 दिवसीय मेले का पूजा अर्चना के बाद हुआ समापन


मुजफ्फरनगर:- साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक बाबा जाहरवीर गोगा जी महाराज के 11 दिवसीय  मेला छडीयान का पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश सिंह व थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह ने गोगा मेडी पर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए नौ कन्याओं को अपने हाथों से प्रसाद ग्रहण कराने के बाद सभी कन्याओं को उपहार स्वरूप दक्षिणा देकर विधिवत रूप से मेले का समापन किया गया। यहाँ पहुचने पर पुलिस अधिकारियों का फूल मालाएं डालकर भव्य स्वागत किया गया। मेड़ी पर हवन में विनोद धनगर व उनकी पत्नी अनिता यजमान के रूप में मौजूद रही। बाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।


कस्बा बुढाना के मोहल्ला दयानंद नगर में बाबा जाहरवीर गोगा जी महाराज का 3 सितंबर से मेला छडीयान का शुभारंभ हुआ था। मेले का शुभारंभ होते ही बड़े पर्दे पर प्रोजेक्टर द्वारा बाबा गुरु गोरखनाथ व जाहरवीर की कथा का प्रसारण प्रति रात्रि के समय 10 दिन तक लगातार किया गया था। बाबा की कथा को देखने के लिए हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती थी। बुधवार को बाबा की छड़ी की शोभायात्रा ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाली गई शोभायात्रा में सुंदर सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। गत दिवस अनंत चौदस के अवसर पर कस्बे व दूर-दराज से आकर हजारों श्रद्धालुओं द्वारा गोगामेडी पर निशान व प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी गई। यहां आने वाले सभी भक्तों की माँगी गई मुराद पूरी होने से प्रसाद व निशान चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को बाबा की मेडी पर हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। गोगामेडी पर विगत 21 वर्ष से मेला छडीयान का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री जाहरवीर गोगा जी महामाई मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ फल कुमार पवांर, महासचिव रामपाल रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष चमन लाल पंवार, उपाध्यक्ष डॉक्टर  जयपाल ठाकुर,  विनोद विश्वकर्मा, नीरज उपाध्याय, विनोद धनगर, प्रकाश चंद उपाध्याय, भारत कश्यप, गौरव पवांर, अजय तनसरैया, ब्रह्मपाल कश्यप, रविंद्र सैनी, जयपाल सिंह, अर्जुन पवांर, कुलदीप कुमार सोनी, दीपक हलवाई श्रीमती कांता शर्मा, मदन लाल शर्मा, रितिक पवांर, संजय भगतजी, जाकिर उस्मानी, फैसला उस्मानी, मेहताब जोगी, नाज़िम उपाध्याय, जाहिद हसन सहित सभी समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- डॉ फल कुमार पवांर