बदायूं/उझानी:- शासन एक और गरीब परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की बात करता है, वहीं जिले का कन्या इंटर कॉलेज में अवैध फीस लेकर अभिभावकों की जेब में डाका डाल रहा है। इस बार छात्राओं का आरोप है कि उनसे रसीद पर लिखी रकम से ज्यादा रूपये वसूले गए हैं।
अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज में अपने बच्चों का एडमिशन करवाना अभिभावकों के लिए महंगा सौदा साबित हो रहा है। कॉलेज प्रशासन छात्राओं से वसूली के अलग अलग नुस्खे निकाल रहा है। इस बार कॉलेज द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक सभी छात्राओं से अवैध फीस की वसूली की गयी है। इस वर्ष शुरू हुए नवीन सत्र में कक्षा 9 -12 तक की छात्राओं से शासन की गाईडलाईन से ज्यादा फीस वसूली गयी। छात्राओं और उनके अभिभावकों ने कई बार रसीद की मांग की लेकिन कॉलेज प्रशासन टालमटोल करता रहा। सितम्बर माह में जब कुछ छात्राओं ने दुबारा रसीद की मांग की तो उन्हें रसीद पकड़ा दिया गया जिसके बाद वसूली का भंडाफोड़ हुआ।
रिपोर्टर:- आयाज़ अंसारी