अनुबिस डिग्री कॉलेज में ग्लोबल वार्मिंग पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन


बरेली:- अनुबिस डिग्री कॉलेज मीरगंज, बरेली  में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा गोलबल वार्मिंग एंड ग्रीन हाउस इफेक्ट्स विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ चेयरमैन देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा की पृथ्वी की रक्षा करना हम सबका फ़र्ज़ है और ग्लोबल वार्मिंग द्वारा हम इसे नुकसान पंहुचा रहे है, सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग को हम अनावश्यक रूप से होने वाले ऊर्जा के उत्सर्जन पे रोक लगाकर रोक सकते है, ट्रस्टी जितेन्द्र सिंह ने कहा की पेड़ो को ज्यादा से ज्यादा लगाकर और उनका कटान रोककर ग्लोबल वार्मिंग को काफी हद तक काम किया जा सकता है, प्राचार्य डा० नागेश्वर प्रसाद शुक्ल ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग भारत के लिए ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए चुनौती बन गया है,उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को विस्तार से समझाया तथा उसके प्रति आगाह भी किया की अगर सबने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में दुनिया को ज्यादा नुकसान होने वाला है, इस अवसर पे स्टूडेंट्स ने भी अपने अपने विचार रखे और ग्लोबल वार्मिंग को सही रूप में समझाया तथा उससे बचने के उपाय भी बताये| संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था,संगोष्ठी में डा० वेदप्रकाश, डा० सल्तनत आरा मालिक, डा ० प्रीती मेहरोत्रा, डा० मंजू रानी, डा० शोभा सक्सेना,डा० अनीता रानी , डा० निर्दोष तिवारी, डा ० दयावीर गंगवार,  डा० चारु गंगवार, नाज़िम हुसैन ताराचंद, मिस पूजा सहाय ने अपने अपने विचारो से सबको महत्वपूर्ण जानकारिया दी, संगोष्ठी को सफल बनाने में चीफ प्रॉक्टर शशांक पुरी तथा गयाराम ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा