अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार


 


सम्भक:- सम्भक के गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में की चोरी की 52 बाइकें बरामद ,अन्तर्राज्जीय 5 वाहन चोर गिरफ्तार, गिरफ्तार, आरोपियों से तीन अबैध हथियार कारतूस सहित बरामद, पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, गिरफ्तार वाहन चोरों को भेजा जेल।


कोतवाली गुन्नौर  के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गुन्नौर चौराहे पर वाहन चोर चोरी की बाइकें बेचने की फिराक में खड़े है सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने अपनी पुलिस टीम के साथ छापे के दौरान 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 52 बाइकें बरामद की गई ।गिरफ्तार आरोपियों से तलाशी के दौरान तीन अबैध तमंचे कारतूस सहित बरामद किए गए । पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह आसपास के जनपदों और दूसरे राज्यों से वाहन चुराकर लाते थे और 4 हजार और 5 हजार रुपयों में बेच देते थे लेकिन आज चोरी की बाइकें बेचने से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपी मास्टर चावी से लॉक खोलकर बाइके चोरी कर लाते थे और इकट्ठा करके ग्राहकों को कम कीमत पर बेच देते थे।


पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 5 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके बताये स्थान से 52 चोरी की बाइकें बरामद की है जिन्हें बेचने की फिराक में यह लोग ग्राहकों की तलाश कर रहे थे, लेकिन बेचने से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपी दूसरे जनपदों के साथ साथ दूसरे प्रदेशों से भी वाहन चुराकर लाते थे और 4 हजार या 5 हजार में बेच देते थे यह वाहन चोर शातिर क़िस्म के अपराधी है यह मास्टर चावी से लॉक खोलकर बाइकें चुराते थे ।अब गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।


रिपोर्टर:- सरफराज अंसारी