अखिल भारतीय विकलांग एवं अनाथ सेवा समिति ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में अखिल भारतीय विकलांग एवं अनाथ सेवा समिति के पदाधिकारी के साथ पहुंचे दर्जनों बच्चों ने दिया धरना।


आपको बता दें कि शुक्रताल में स्थित अखिल भारतीय विकलांग अनाथ सेवा समिति पदाधिकारी मीना राणा ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए बताया कि उनके आश्रम में विकलांग एवं असहाये बच्चे रहते हैं जिनकी वह देखरेख करती है।


वही मीना राणा ने जिला बार संघ अधिकारी के आदेश अनुसार संस्था का पंजीकरण कराकर सभी दस्तावेज कार्यालय में भिजवा दिए थे उसके बावजूद भी दस्तावेजों को अधूरा बताकर संस्था से संबंधित सभी पत्रों को पूरा करके भेजे जाने को लेकर भोपा थाना की पुलिस संस्था में गई और आश्रम बंद करने को कहा मीना राणा ने बताया कि आश्रम में छोटे-छोटे बच्चे हैं इसलिए वह संस्था को बंद नहीं करना चाहती लेकिन जिला संरक्षण अधिकारी उन पर दबाव बना रही है जिसके चलते मीणा राणा है आज दर्जनों बच्चों को कलेक्ट्रेट परिसर में ले जाकर धरना दिया और जिलाधिकारी से संस्था को चलाने की मांग की।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार