अखिल भारतीय प्रजापति कुंभ. महासंघ द्वारा सम्मान समारोह


इटावा:- जसवंतनगर में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभ महासंघ द्वारा डॉ धर्मवीर प्रजापति अध्यक्ष माटी कला बोर्ड उ.प्र.का स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यातिथि ने समाज को और संगठित रहने की बात कही।


नगर के हाइवे समीप स्थित प्रेम प्रताप मैरिज होम परिषर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्यातिथि ने दीपप्रज्वलन कर प्रारंभ किया। महासंघ के पदाधिकारीयो व प्रजापति समाज के लोगों ने मुख्यातिथि का चांदी का मुकुट व साल ओढ़ाकर ओर अनेक समानजनों ने पुष्पमाला पुष्प गुच्छे देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि अध्यक्ष ने महासंघ के माध्यम से समाज को और संगठित करने की बात कही की कैसे हम सभी समाज के सदस्य एक हो सकते है। उन्होंने बिखर रहे समाज को एक होने पर बल दिया।  इस अवसर पर अखिल भारतीय प्रजापति को महासंघ शाखा इटावा के जिला अध्यक्ष भजन लाल प्रजापति ने अपने समाज के लिए कुछ मांग रखी कि कुम्हारी कला के अंतर्गत बर्तन खिलौने मूर्तियां एवं अन्य प्रकार के कार्यों से जुड़े स्वजातीय बंधुओं के उत्थान विकास एवं आर्थिक सुधार हेतु हम इटावा कार्यकारिणी की ओर से निम्नलिखित मांग पत्र आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहे हैं नंबर 1 कुम्हारी कला से जुड़े कार्यों हेतु एक विशेष प्रकार की मिट्टी उपयोग में लाई जाती है जो कि उपजाऊ होने के कारण ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शासन स्तर से कृषकों को पट्टे कर दिए गए हैं अथवा मकान आज के उपयोग में ले लिए गए हैं इस मिट्टी से आच्छादित भूमि का आवंटन तुम्हारी का राशि जुड़े लोगों को करवाने की कार्रवाई करने का कष्ट करें व कुम्हारी कला के अंतर्गत चाक से बर्तन बनाने वाले समाज के लोगों को आधुनिक तकनीकी से तैयार किए गए विद्युत चालित चाक एवं उपकरण उपलब्ध कराए जाएं समाज के कतिपय लोग कुम्हारी कला के कार्यों को आधुनिक मशीनों से व्यवसायिक तौर पर करना चाहते हैं, किंतु आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण मशीनों एवं उपकरणों को क्रय करने में सक्षम नहीं है ऐसे लोगों को संबंधित विभाग से सस्ते प्यार के दर पर एवं ऋण पर 50% अनुदान दिलाया जाए समाज के गरीब छात्रों उच्च एवं तकनीकी शिक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराई जाए जिला स्तर पर नामित सदस्यों के कार्य करने एवं बैठने हेतु पर प्रशासनिक स्तर से एक सरकारी भवन कच्छ उपलब्ध कराया जाए ताकि समाज के लोग वहां पर आकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं सकें। कार्यक्रम का संचालन जिला महा सचिव प्रदीप कुमार ने किया इस दौरान मंगल सिंह, प्रजापति, राज किशन प्रजापति, महेश राम प्रजापति, रामनाथ प्रजापति, उषा प्रजापति, बटेश्वर दयाल प्रजापति, राजाराम प्रजापति, वीरेंद्र कुमार, विद्याराम, सुनील कुमार, मंसाराम, प्रमोद कुमार प्रजापति सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक