आखिरकार क्या हुआ ऐसा जो एक सांसद रो पड़ा


बरेली:- जब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बेसिक शिक्षकों के सामने भावुक होकर रो पड़े आज मौका था भारत सेवा ट्रस्ट पर शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों के सम्मान का एक डाइट के पूर्व प्रवक्ता एवं शिक्षाविद डॉ शिवानी यादव को उत्कृष्ट सम्मान मिलने पर एवं स्थानांतरण होने पर दूसरा जिला समन्वयक सामुदायिक सम्राट था  राकेश बाबू माथुर  के प्रमोशन उपरांत स्थानांतरण पर विदाई कार्यक्रम  का बेसिक शिक्षा से जुड़े लगभग डेढ़ सौ शिक्षकों से रूबरू हुए केंद्र के मंत्री संतोष गंगवार बोले जब मैं 2 साल का था तब से मेरे पिता का साया मेरे ऊपर से हट गया मैंने यह संघर्ष में अपना जीवन यापन किया उसको मत शब्दों में बयां नहीं कर सकता हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए दूसरों की सदा प्रशंसा करो और हमेशा मुस्कुराओ यह सफल  और सुखमय जीवन का रहस्य उद्घाटन किया वे बोले बेसिक शिक्षा में उन्नयन परिलक्षित हो रहा है इस सब के पीछे आप लोगों की कड़ी मेहनत है अध्यक्षता कर रही डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने कहां कि शिवानी यादव जी के निर्देशन में डाइट में जो कार्यक्रम किए गए उसको प्रदेश पर सराहना मिली और डाइट परिवार गौरवान्वित हुआ उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा हमारे शिक्षक बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं जिसकी वजह से बरेली की पहचान पूरे प्रदेश में बनी है और बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता हेतु कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है शिवानी यादव को उत्कृष्ट शिक्षकों में सम्मानित किया जाना एक उदाहरण है उन्होंने देश और विदेश में जनपद बरेली का परचम लहराया है अंत में उन्होंने जिला समन्वयक राकेश बाबू माथुर को पदोन्नति स्वरूप स्थानांतरण होने पर शुभकामनाएं दी जिला समन्वयक डॉक्टर बी पी सिंह अरविंद पाल एबीआरसी यूनियन के अध्यक्ष लाल बहादुर गंगवार प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री हरीश बाबू शर्मा विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा शिक्षक नेता राहुल एजेंसी राष्ट्रपति अवॉर्डी मोहम्मद अनवर राज्यपाल पुरस्कृत नीता जोशी ने अपने विचार  व्यक्त किए इस अवसर पर प्रीति सिंह डॉक्टर देव कुमारी बलवीर सिंह हरीश कुमार डॉ अनिल चौबे पूर्व माध्यमिक के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र यादव आदि ने अतिथियों को फूल मालाओं से लाद दिया सभी शिक्षक उस समय हतप्रभ रह गए जब माननीय मंत्री जी बहुत ही भावुक हो गए और रोते हुए गले से अपनी बात कही भी नहीं पा रहे थे और अपने बचपन की बातें बताते हुए उन्होंने शिक्षकों को सीख दी कि हम को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए मंजिल अपने आप पैरों तले होगी अंत में केंद्रीय मंत्री द्वारा दोनों शिक्षकों के सम्मान में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा दोसाला उड़ा कर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए सम्मान किया गया कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता लाल बहादुर गंगवार के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने डाइट प्राचार्य से कहा की विभागीय परमिशन लेकर सभी एबीआरसी को संसद का भ्रमण कराएंगे गंगवार बोले मेरे लायक जो भी सेवा  होगी मेरे दरवाजे सदैव शिक्षकों के लिए खुले हुए हैं उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संचालक से कहा इस प्रकार के कार्यक्रम ट्रस्ट पर होते रहने चाहिए इससे बेसिक शिक्षा की गतिविधियां पता लगती रहती हैं आप लोग बहुत अच्छा कर रहे हैं इसके लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा