ट्रैफिक इंसेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर


 


हरिद्वार:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने आज एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविकांत को वीआईपी को एस्कॉर्ट न देने पर लाइन हाजिर किया गया है।शुक्रवार सुबह शहर में एक वीआईपी का कार्यक्रम आया। पुलिस दफ्तर से एस्कॉर्ट के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविकांत सेमवार को जिम्मेदारी दी गई। रात की जोनल चेकिंग होने के कारण रविकांत सेमवाल ने एस्कॉर्ट करने से इनकार कर दिया। कुछ ही देर में रविकांत को पुलिस लाइन जाने का फरमान जारी हो गया। उनकी जगह बिपेंद्र सिंह को नया ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया गया। हालांकि एसएसपी सेंथिल अबुदई का कहना है कि यह ट्रांसफर रूटीन में किया गया। लेकिन पुलिस महकमे में चर्चा कुछ और ही है। उधर एसएसपी ने गुरुवार रात ज्वालापुर के जुआरियों के अड्डे का वीडियो वायरल होने के मामले में दो कांस्टेबल राकेश और जसवंत को लाइन हाजिर कर दिया है। दोनों कांस्टेबलों का नाम वीडियो में जुआरी ले रहे थे। उधर पथरी के एक और कांस्टेबल सुनील राठी को भी लाइन हाजिर किया गया है। आरोप है कि सुनील शिकायत लेकर आए लोगों के साथ दुरव्यवहार करता था। वहीं खनन के खेल में भी सुनील का नाम चर्चाओं में आया। आज की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है वह अन्य कार्यों में संलिप्त पुलिसकर्मी खासे परेशान नजर आ रहे हैं।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता