70 हजार ऑपरेशन करने वाला फजी डाक्टर गिरफातर, दूसरे का नाम रखकर बना डॉक्टर


सहारनपुर:- फर्जी डिग्री हासिल कर एक व्यक्ति द्वारा पिछले 10 वर्षों के दौरान हजारों लोगों के ऑपरेशन किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 


दो बड़े नामी होस्पिटल भी खोले है 


पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने इस बात का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि देवबंद कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो फर्जी तरीके से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर बतौर डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहा था। एसपी देहात ने बताया कि ओमपाल नामक आरोपी ने फर्जी तरीके से कर्नाटक में रहने वाले एक डॉक्टर के दस्तावेज हासिल कर सहारनपुर में बतौर संविदा कर्मी जिला अस्पताल में नौकरी भी हासिल कर ली थी।  इसके बाद आरोपी ने सहारनपुर जिले के नागल व देवबंद में दो नर्सिंग होम बना लिए थे। यही नहीं आरोपी ने अपने नर्सिंग होम को सरकारी आयुष्मान योजना के तहत भी रजिस्टर करवा लिया था एसपी देहात ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में इस बात को कुबूल किया है  व पिछले 10 वर्षों के दौरान करीब 70000 मरीजों का ऑपरेशन कर चुका है। पुलिस आरोपी से विस्तृत जानकारी हासिल कर रही है। आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण