20 हजारी बदमाश मुठभेड़ में घायल


मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर में आये दिन हो रही मुठभेड़ से अपराधियो के मन मे खाकी का ख़ौफ़ पैदा हो गया है लेकिन फिर भी चोरी छिपे अपराध करने से बाज नही आ रहे है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। मंसूरपुर पुलिस ने फाटक के निकट चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। पुलिस ने चैकिंग के दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसके वाद पुलिस व बादमशो में मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा  देकर फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान 20 हजार के ईनामी रहीश के रूप में हुई है जोकि हाइवे का शातिर लुटेरा है और गेंगीस्टर के मामले में वांछित चल रहा था।


दरअसल मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सोंठा फाटक का है  जहां पूरे जनपद में पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के आदेश पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी बाइक सवार दो संदिग्ध युवक सामने से आते दिखाई दिए तो पुलीस ने बेरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर ताबातोड़ फायरिंग कर दी जिसमे चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने मोर्चा लेते हुए जवाबी फायरिंग शुरु कर दी जिसमे एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने जब घायल बदमाश से पूछताछ की तो घायल बदमाश की पहचान गेंगीस्टर के मामले में वांछित चल रहे 20 हजार के ईनामी रहीस निवासी हरियाणा के रूप में हुई ।जोकि शातिर लुटेरा है जो सभी घटनाओं को हाइवे पर अंजाम देता है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया है वही पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की है।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार