विकास और अनुशासन की विशेष वैठक का आयोजन किया गया


 


इटावा/जसवन्तनगर:- चौ0सुघर सिंह इंटर कॉलेज में बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास और अनुशासन से संबंधित एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जसवंतनगर क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में अपना कीमती समय देकर शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को निर्देशित किया। इसकी जानकारी कॉलेज के प्रबंध निदेशक और जसवन्त नगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने दी।उन्होंने बताया कि वर्तमान में हो रही घटनाओं, सुरक्षा जागरूकता और नैतिक मूल्यों की जानकारी समय समय पर छात्र/छात्राओं को दी जानी अत्यंत आवश्यक हो गई है।इन्ही मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ने जरूरी व आवश्यक निर्देश देते हुए मार्गदर्शन किया।अनुज यादव ने क्षेत्राधिकारी महोदय को उनका कीमती और महत्वपूर्ण समय देने के लिए सहृदय धन्यवाद दिया। इस मौके पर सी ओ जसवन्त नगर ने कहा कि इस समय जिस प्रकार का माहौल है उसमें यह आवश्यक हो गया है कि बच्चों को नैतिक मूल्यों की जानकारी हो उन्हें समय समय पर जागरूक किया जाए, निर्देशित किया जाए।विद्यालयों में किताबी ज्ञान के साथ साथ आवश्यक रूप से इन विषयों से संबंधित जानकारी भी बच्चों को करायी जाए।विद्यालय ही एक ऐसी जगह है जहाँ बच्चों को इन सभी विषयों के बारे में समझाया जा सकता है।इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मुख्य अतिथि ने अध्यापक/अध्यापिकाओं से भी चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को उठाया।जिसमें नैतिक मूल्यों से सम्बंधित कक्षा,अध्यापक-अभिभावक संबंध,विभिन्न परिस्थितियों में शिक्षक शिक्षिकाओं का व्यवहार आदि महत्वपूर्ण बिंदु रहे।अनुज यादव ने शीघ्र ही कॉलेज स्टाफ को इन सभी सुझावों को अमल में लाने के निर्देश दिए।क्षेत्राधिकारी महोदय कॉलेज के अनुशासन,शिक्षण व्यवस्था तथा नियमों को देखकर संतुष्ट व प्रसन्न दिखायी दिए।इस मौके पर प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, उपप्रधानचार्या पूनम यादव,प्रीति रानी,अनूप तिवारी,पंकज वर्मा,सूरजकिरण आदि उपस्तिथ रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक