वरिष्ठ पत्रकार नंदराम गोयल का निधन-पत्रकारों ने जताया शोक…….


 


रुड़की:- रुड़की के वरिष्ठ पत्रकार नंदराम गोयल का निधन हो गया। शुक्रवार (आज) सुबह नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पत्रकारों ने एवं नगर के प्रबुद्धजनों ने उनके निधन पर शोक जताया है। वह 80 वर्ष के थे। इस उम्र के वावजूद भी वह सक्रिय पत्रकार के रूप में नजर आते रहे।


रूड़की में आयोजित शोक सभा मे रुड़की प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद देशप्रेमी ने कहा कि नंदराम गोयल रुड़की में पत्रकारिता के स्तंभ थे । लंबे समय से वह सक्रिय पत्रकारिता कर रहे थे। लगभग 80 वर्षीय नंदराम गोयल सक्रिय थे। वह जन पक्षीय मुद्दों को पूरे तेवर एवं शिद्दत के साथ उठाते थे। शोक जताने वालों में तपन सुशील, रमन त्यागी, दीपक सेमवाल, अरुण मिश्रा, केके शर्मा, रीना डंडरियाल, दीपक मिश्रा, मोनू शर्मा, मुनव्वर हसन, सुभाष सक्सेना, दीपक अरोड़ा, अनिल पुंडीर, मुकेश रावत, राहुल सक्सेना, राम कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, मिकी जैदी, मनोज अग्रवाल आदि शामिल रहे। शहर के अन्य सामाजिक संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने भी निधन पर शोक जताया। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे सोलानी नदी के समीप शोत मोहल्ले स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता