रूड़की:– सेना के 73 जवानो ने अपने परिवारों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस के 73 वर्ष को 73 मिनट तक साइकिल यात्रा कर मनाया है उनकी यह साइकिल यात्रा रूड़की आर्मी एरिया से शुरू होकर रूड़की से करीब 20 किलोमीटर दूर पुरकाजी में संपन्न हुई है इस साइकिल यात्रा में सेना के सभी पदों के जवान और उनके परिवार शामिल हुए है जो स्वतंत्रता दिवस को एक अलग तरीके से मनाने के लिए इकठ्ठा हुए थे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सैनिको द्वारा निकाली गई इस साइकिल यात्रा के जरिये सेना के जवानो और उनके परिवारों ने 20 किलोमीटर तक ” राष्ट्र पहले ” हमेशा और हर समय ” का सन्देश फैलाया है यह साइकिल यात्रा रूड़की आर्मी एरिया से शुरू होकर गंगनहर पटरी से होते हुए पुरकाजी पहुंचकर समाप्त हुई है।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता