पुलिस के द्वारा पत्रकार की पिटाई से पत्रकारों में उबाल – कल तक कार्यवाही की उम्मीद – सामाजिक संगठनों में भी जबरदस्त गुस्सा


 


रुड़की:– रुड़की में गंगनहर कोतवाली के एसएसआई रंजीत तोमर के द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है एक दिन पहले पत्रकारों ने पूरे मामले से जॉइन्ट मजिस्ट्रेट के द्वारा एक ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया था वही पीड़ित पत्रकार ने आरोपी एसएसआई रंजीत तोमर के खिलाफ एक तहरीर भी गंगनहर कोतवाली में दी है। 


मामला जन्माष्टमी की रात का है जब किसी व्यक्ति ने एक पत्रकार को सूचना दी कि कुछ लोग गंगनहर किनारे अश्लील हरकत कर रहे है जिसके बाद पत्रकार वहाँ पहुंचा तो जो व्यक्ति पुलिस को फोन कर रहा था पुलिस उसी को मारती पिटती लेकर जा रही थी वही की पत्रकार उनकी इस हरकत की वायरल ना कर दे इस बात से डर कर पुलिस ने पत्रकार को भी उठाकर गाड़ी में डाल लिया और घंटो तक उसके साथ मारपीट करते रहे पुलिस की इस कार्यशैली से नगर के भाजपा नेता भी गुस्से में है वही पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल एस पी देहात से मिला और उक्त एस एस आई रंजीत तोमर को संस्पेंड कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है फिलहाल एस पी देहात ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जाँच की जा रही है कल तक उचित कार्यवाही कर दी जाएगी। 


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता