मेरठ में ताबड़तोड़ एनकाउंटर बदमाशों को लगी गोली


 


मेरठ:- पश्चिमी यूपी में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। मेरठ जिले में शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पुलिस कांबिंग कर उनकी तलाश में जुटी है।


बता दें कि खरखौदा थाना पुलिस शुक्रवार सुबह हापुड़ रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हापुड़ की ओर से बिना नंबर की एक ग्रे कलर की आई-20 कार आती दिखी तो पुलिस ने उसे रुकने के लिए इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने गाड़ी रोकने के बजाय दौड़ा दी। इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए और वहीं गिर पड़े। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।  


इसके बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाशों के नाम सोनू उर्फ ओमपाल पुत्र राज्यपाल निवासी छुछाई थाना किठौर, दूसरा सानू उर्फ नेपाली पुत्र चमन अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर है। उनके पास से एक आई-20 कार, एक पिस्टल, एक तमंचा और कई कारतूस बरामद किए गए हैं। 


रिपोर्टर:- आकाश मलिक