मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र से लोगों को मिलते हैं अनेकों संदेश - प्रदीप बत्रा….


 


रूड़की:- श्री सनानत धर्म रामलीला समिति रामनगर की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रामलीला का ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व शोभायात्रा निकाली गई।पदादधिकारियों ने बताया 24 सितम्बर से लीला का मंचन शुरू होगा। इसके साथ ही रामनगर राम मंदिर में भी जन्माष्टमी का ध्वजारोहण किया गया।


रूड़की के रामनगर स्थित रामलीला मैदान में ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा, सभा संरक्षक गुलशन अनेजा व सभा प्रधान जगदीश लाल मेहंदी रत्ता द्वारा किया गया। उससे पूर्व श्रीराम मंदिर से ध्वज शोभायात्रा ढोल नगाड़ों, आतिशबाजी के बीच निकाली गई एवं ध्वज को नगर परिक्रमा कराई गई।उसके पश्चात श्री रामलीला मैदान में पंडित कैलाश चंद्र शास्त्री द्वारा विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण कर ध्वजारोहण कराया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम के चरित्र के मंचन से लोगों को अनेक संस्कारी संदेश मिलते हैं। जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर वह अपने जीवन को सार्थक कर सकते हैं।सभा के प्रधान जगदीश लाल मेहंदी रता ने कहा श्री रामलीला मंच का शुभारंभ 24 सितंबर से प्रारंभ होगा। इसके साथ ही रामनगर राम मंदिर में भी जन्माष्टमी का ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर सतीश कालरा, किशन माटा, अमित चटकारा, संजय अरोड़ा, प्रेम प्रकाश कथूरिया, रत्नाकर शर्मा, योगेश मेहंदीरत्ता, धर्मपाल मेहंदीरत्ता, अनुराग ढींगरा, दपक बत्रा, मोहित घई, मन्नू मेहन्दीरत्ता, जगदीश मेहन्दीरत्ता, केडी अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता