कवच अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को डी एम ने किया सम्मानित


 


बरेली:- बालिका सुरक्षा जागरूकता जुलाई अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने सहयोगी संस्थाओं और अधिकारियों व कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।महिला कल्याण विभाग बरेली द्वारा संचालित मुख्यमंत्री के निर्देशन में महिला सुरक्षा जागरूकता जुलाई अभियान जो कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे जनपद में बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित किया गया था इसमें विशेष रूप से शिक्षा विभाग पुलिस विभाग महिला कल्याण विभाग आईसीडीएस विभाग महिला हेल्पलाइन के अंतर्गत विशेष काम करने वाले प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी बरेली वीरेंद्र कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अचल कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अनीता अहिरवार भी उपस्थित रही बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सब शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक चंद्रभान यादव विकास क्षेत्र मीरगंज के एबीआरसी तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार एवं फतेहगंज पश्चिमी की खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान प्रदान किया कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न सहयोगी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया मुख्यमंत्री के निर्देशन में संचालित हुए इस कार्यक्रम में जनपद बरेली से लगभग ढाई लाख बालिकाएं लाभान्वित हुई।  650 विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित हुआ। जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित जनों को संबोधित करते हुए कहा की कवच अभियान की महत्वता इसी में है कि अनवरत बच्चों के बीच इसका संदेश पहुंचना चाहिए और बालिकाएं विशेष रूप से अपने को सुरक्षित महसूस करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी बरेली द्वारा समस्त सम्मानित अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई और यह आश्वस्त किया कि प्रशासन व पुलिस विभाग इस कार्यक्रम में सदैव आपका सहयोग करता रहेगा।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा