कस्बा मंगलौर पुलिस को मिली कामयाबी-मुखबिर की पुख्ता सूचना पर धर दबोचा अपराधी…


 


रूड़की:- कस्बा मंगलौर पुलिस ने समेक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से हजारों रुपए की स्मेक बरामद की है।


मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया जानकारी मिल रही थी कि एक तस्कर भारी मात्रा मे स्मैक लाकर हरिद्वार मंगलौर रुड़की क्षेत्र आदि में सप्लाई कर रहा हैं। उक्त सूचना से एसएसपी हरिद्वार को अवगत कराया गया, जिसको गंभीरता से लेते हुए, उक्त तस्कर को पकड़ने हेतु दिशा निर्देश एसएसपी द्वारा दिये गए थे।एसएसपी के निर्देश अधीक्षक देहात व सीओ मंगलौर के पर्यवेक्षण में कोतवाल मंगलौर के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा उक्त तस्कर को पकड़ने के लिए सूत्रों से जानकारी ली गयी, तो जानकारी मिली कि उक्त तस्कर मंगलौर क्षेत्र के नहर पटरी पर पिपलेश्वर मन्दिर के पास स्मैक लेकर उसे बेचने की फिराक में खड़ा है। उक्त स्थान पर चैकिंग प्रारम्भ की गई, जिज़के बाद एक व्यक्ति को स्मैक के साथ पिपलेश्वर मन्दिर के पास से गिरफ्तार में किया गया।अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली मंगलौर के अंतर्गत एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी का नाम अकरम पुत्र आलम निवासी मोहहला पीरगड़ी कस्बा मंगलौर हरिद्वार आयु 26 वर्ष बताया गया है। आरोपी के पास से 7.40 ग्राम अवैध स्मैक एक एलेक्टोनिक तोल मापक और 1 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आमिर खान, कॉन्स्टेबल अजीत तोमर, सचिन आदि शामिल रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता