ग्राम प्रधान और पूर्व बीडीसी ने बीच गांव में भरे पानी को इंजन लगाकर निकलवाया


 


बदायूं:- जिला बदायूं तहसील सहसवान के ग्राम दौलतपुर में बीच गांव में भरे पानी को इंजन लगाकर गांव के बाहर तक खेतों  तक पानी को पहुंचाया बता दें कि गांव में नाले की व्यवस्था ना होने के कारण बीच गांव में पानी भर जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों तथा वहां पर रहने वाले लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा तरह-तरह के कीटाणु  गंदे पानी  में पैदा होते हैं उन सभी समस्याओं को देखते हुए ग्राम प्रधान राजाराम यादव और पूर्व वीडीसी उमेश यादव ने इंजन लगाकर पानी को निकलवाया और गांव दूर तक पाइप डालकर सफाई व्यवस्था की इस मौके पर व्यवस्था के रूप में कार्य कर रहे ग्राम प्रधान राजाराम यादव पूर्व बीडीसी उमेश यादव अजय यादव कुमर पाल यादव राजकिशोर यादव करू पाल यादव चरन सिंह यादव का विशेष सहयोग रहा। 


रिपोर्टर:- बृजमोहन यादव