शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आजकल दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। की हर शहर और नगर गाँव में दबंगों द्वारा गोली मार देना लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर देना मकानों और जमीनों पर अवैध रुप से कब्जा करना यह एक आम बात हो गई है।
ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा के गांव मुहिउद्दीनपुर का है| जहां दबंग सोनू,अजय,कन्हैया, राखी व ईश्वरवती ने नाली के मामूली विवाद को लेकर हुए विवाद कै दौरान एक विकलांग मासूम बच्चे की पीट पीट कर हत्या कर दी है।
आपको बतादें की विवाद सरकारी नाली में हो रहे प्लास्टर का थोड़ा सा हिस्सा फूट जाने से नाराज दबंगों ने मासूम विकलांग बच्चे के ऊपर लात रखकर उसे लात घूंसों से पिटाई कर दी इतना ही नहीं मासूम बच्चे को बचानें आई माँ और बहन को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा माँ बहन ने दबंगों से किसी तरह अपनीं जान तो बचा ली लेकिन मासूम विकलांग बच्चे को दबंगों ने इतना मारा इतना मारा की उसकी इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई।
दबंगों ने अत्याचार इतना ही नहीं किया परिजनों की गैर मौजूदगी में घर में रखे हुए कपड़ों में आग लगा दी साथ ही घर में रखे खानें पीने की ग्रस्ती का सामान क्षतिग्रष्त कर फैंक दिया और घर में रखे रूपये भी उठाकर लिए गए इस मामले में पुलिस को जब शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया तो पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए बच्चे के परिजनों को वहां से भगा दिया और उसका मुकदमा भी पंजीकृत नही किया जिससे परिवार के लोग पलायन करने को मजबूर है|इससे पहले भी इसी गांव के अन्य दंबगों ने एक परिवार के साथ बड़ी निन्दनीय घटना की थी जिसके कारण वह परिवार भी अपना घर छोडकर चला गया था।
रिपोर्टर:- उदित शर्मा