CBI ने पी चितम्बरम के बाद अब हरीश रावत पर कसा शिकंजा


 


रुड़की:- पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चितम्बरम की गिरफ्तारी के बाद CBI ने अब हरीश रावत पर शिकंजा कस लिया है। इसके लिए सीबीआई ने हाईकोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल कर दी है।


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बढ़ सकती मुश्किलें हैं। CBI ने हाईकोर्ट में हरीश रावत के खिलाफ अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल की है। बता दें कि एक स्टिंग में दौरान हरीश रावत पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगें थे। हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए 20 सितंबर की तिथि नियत है।


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मामले में ट्वीट करते हुवे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने बिना मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का नाम लेते हुवे त्रिवेंद्र रावत के परिवार जनों व सहयोगियों के स्टिंग पर भी सवाल खड़ा किया है।


हरीश रावत लिखते हैं – 
एक व्यक्ति दो स्टिंग करता है। एक स्टिंग में वह खुद खरीद-फरोख्त करने और खुद पेमेन्ट करने की बात करता है और दूसरे स्टिंग में रूपयों का आदान-प्रदान होता है, सौदा होता है। पहले स्टिंग को तो अपराध मान लिया जाता है और दूसरे स्टिंग को सरकारी सरोकार मान लिया जाता है


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता