बदायूँ दोहरे हत्याकांड का खुलासा दोस्त ही निकला कातिल....


 


बदायूँ:- थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला कामग्रान सोथा में हुई 02 व्यक्तियों की हत्या की घटना का सफल अनावरण, पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त आला कत्ल लौहे की रॉड समेत गिरफ्तार ।  


दिनांक 30.07.2019 को थाना कोतवाली बदायूं क्षेत्रान्तर्गत मौ0 कामग्रान में आफाक के मकान में मृतक आतिफ उम्र 20 वर्ष पुत्र इकबाल नि0 मौ0 सोथा निकट जामा मस्जिद थाना कोतवाली बदायूं व मसलाह उद्दीन उर्फ सब्लू उम्र 30 वर्ष पुत्र कसीम उद्दीन फारूखी नि0 मौ0 जुलेपुरा थाना गुन्नौर जनपद सम्भल की दिनदहाडे हत्या की घटना घटित हुयी थी । इस घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा मृतक आतिफ के ताऊ मौ0 मियां पुत्र हाजी शब्बन नि0 मौ0 सोथा कामग्रान थाना कोतवाली बदायूं की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 274/19 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या की घटना कारित करने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था । घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा निरीक्षण घटनास्थल करते हुए मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र सिंह राठोर  के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, फील्ड यूनिट व थाना कोतवाली पुलिस को दोहरे हत्याकांड की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु साईन्टिफिक तरीके से विवेचनात्मक कार्यवाही करने एवं अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों की स्वयं मानिटरिंग की गयी । गहनता से सुरागरसी/पतारसी करते हुए घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य एवं साईन्टिफिक विवेचना से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने में जहांगीर पुत्र गुफरान उस्मानी नि0 कस्बा व थाना गुन्नौर जनपद सम्भल जो कि बदायूं में किराये के मकान में रहकर महेन्द्रा कोचिंग सैन्टर पर कम्पीटिशन की तैयारी कर रहा था, का नाम प्रकाश में आया । उक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिसटीमों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त जहांगीर की गिरफ्तारी हेतु 25000/-रू0 का इनाम घोषित किया गया था ।


दिनांक 03.08.2019 को सुबह 03.05 बजे पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त जहांगीर उपरोक्त को छोटे सरकार के पास थानाक्षेत्र कोतवाली बदायूं से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर आला कत्ल खून से सनी रॉड एवं मृतकों के दो अदद मोबाइल बरामद किये । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से की गयी पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि अभि0 जहांगीर अपनी रिश्तेदारी में एक नाबालिग लडकी से मोबाइल पर कॉल/मैसेज किया करता था तथा मृतक सब्लू द्वारा भी उसी लडकी को कॉल/मैसेज किये जाने लगे जिसका जहांगीर को पता चलने पर मना करने व समझाने पर भी न मानने के कारण उपरोक्त सम्बन्ध में फिर से बातचीत करने सब्लू के कमरे पर गया था । बातचीत के दौरान गुस्सा आ जाने पर मौके से रॉड उठाकर सब्लू के सिर में जोर से वार किया तभी मौके पर आतिफ आ गया और सब्लू की हालत देखकर जोर से चिल्लाने व भागने पर घटना की जानकारी छुपाने हेतु अभियुक्त जहांगीर द्वारा ही आतिफ के सिर में वार करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी गयी । मृतक सब्लू, मृतक आतिफ व अभि0 जहांगीर आपस में दोस्त थे । मृतक सब्लू व अभि0 जहांगीर मूलतः दोनों ही कस्बा गुन्नौर के निवासी है । मृतक सब्लू व अभि0 जहांगीर साथ साथ महेन्द्रा कोचिंग इन्टीटयूट में कम्पीटिशन की तैयारी कर रहे थे तथा समय मिलने पर अधिकांशतः तीनों साथ ही समय गुजारते थे।


गिरफ्तार अभियुक्त- 25000/-रु0 का इनामिया जहांगीर पुत्र गुफरान उस्मानी निवासी कस्बा व थाना गुन्नौर जनपद सम्भल ।
विवरण बरामदगी- निशांदेही पर आला कत्ल खून से सनी रॉड, मृतकों के दो अदद मोबाइल । 


विवरण पुलिस टीम- 
स्वाट/सर्विलांस टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस टीम रामगोपाल शर्मा, 2. प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम महेन्द्र सिंह यादव, 3. है0कां0 चन्द्रहास, 4. कां0 सचिन, 5. कां0 लोकेन्द्र, 6. कां0 सौरभ, 7. कां0 विपिन, 8. कां0 मनोज स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद बदायूं । 


थाना पुलिस टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओमकार सिंह, 2. प्रभारी निरीक्षक थाना जरीफनगर पंकज लवानियां, 3. व0उ0नि0 प्रवेश पाठक, 4. उ0नि0 प्रमोद कुमार, 5. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, 6. कां0 सचिन चौहान, 7. कां0 भूपेन्द्र, 8. कां0 शारिक मलिक, 9. कां0 गुल मोहम्मद आशिक थाना कोतवाली बदायूं । 
 
रिपोर्टर:-अयास अंसारी