अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राहगीरों में बांटी मिठाई,वन्दे मातरम के नारों से गुंजायमान हुआ शास्त्री चौराहा


 


इटावा:- जम्मू  कश्मीर में धारा 370 को केंद्र सरकार द्वारा समाप्त किए जाने के निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गर्मजोशी से स्वागत किया है । "जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है" के नारे के साथ प्रारंभ से ही धारा 370 को समाप्त करने की मांग कर रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज केंद्र सरकार द्वारा एक साहसिक निर्णय में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने के निर्णय का मिठाई बांट कर स्वागत किया है।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री प्रवीण लखेरा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जम्मू कश्मीर में धारा 370 के निर्णय का प्रारंभ से विरोध करती आ रही है धारा 370 जम्मू कश्मीर के लिए एक ऐसा नासूर हो गया था जिसकी वजह से देश के हजारों सैनिकों को बलिदान देना पड़ा व देश का करोड़ों रुपया केवल अघोषित युद्ध के लिये प्रयोग करना पड़ा। एक देश में 2 संविधान दो प्रधान दो निशान की परंपरा का पुरजोर विरोध करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसके लिए पूरे देश में कई बार धरने प्रदर्शन आंदोलन किये व इसको समाप्त करने की लंबे समय से मांग भी की विद्यार्थी परिषद के लंबे समय तक इस विषय पर आंदोलन चलाने के परिणाम स्वरूप आज देश में एक राष्ट्रवादी सरकार ने देश से पूर्व में किए गए अपने वादे के अनुसार जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग का हिस्सा मानते हुए आज वहां से धारा 370 को समाप्त कर जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग के रूप में एक महत्वपूर्ण स्थान प्रदान कर दिया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार के इस देशहित के राष्ट्रवादी निर्णय का हार्दिक स्वागत करती है अभिनंदन करती है और  उन्होने कहा कि सरकार के इस निर्णय में भारतवर्ष का समस्त छात्र समुदाय केंद्र सरकार के साथ है।


रिपोर्टर:- डॉ0 आशीष त्रिपाठी