अखिल भारतीय वैश्य फेडरेशन की महिला शाखा द्वारा राम मंदिर में तीज महोत्सव का आयोजन


 


सम्भल:- अखिल भारतीय वैश्य फेडरेशन महिला शाखा की तरफ से सुभाष रोड स्थित कॉलेज के राम मंदिर में तीज महोत्सव का आयोजन नगर अध्यक्ष सीता अग्रवाल की देखरेख में  किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ कविता गुप्ता को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। डॉ कविता गुप्ता ने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना हरियाली के हरियाली तीज संभव नहीं है और हरियाली के लिए हमें अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ लगाने होंगे तथा जल संरक्षण करना होगा। सीता अग्रवाल ने विभिन्न प्रकार के गेम आयोजित किए। महिलाओं के लिए कई प्रकार के सरप्राइज़ गिफ्टस निकाले गए । महिलाओं ने सावन के गीत, मल्हार इत्यादि गाए और सावन के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए ।कार्यक्रम में पारुल रुस्तगी, सुनीता गुप्ता, रेखा रस्तोगी,सविता अग्रवाल, गीताली अग्रवाल, मीना अग्रवाल कविता अग्रवाल , लता गोयल, कंचन बाला, प्रीति अग्रवाल, प्रियांशी अग्रवाल, सुनीता एरन, महिमा जैन, अंजू अग्रवाल, रश्मि गुप्ता, छाया अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, मंजू गुप्ता, नीता अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- सरफ़राज़ अंसारी