योगी सरकार की एंटी-भू माफिया टीम बनी शोपीस


 


बहराइच:- एक के बाद एक ज़मीन के अवैध कब्जे के मामले हो रहे हूं उजागर, कोतवाली देहात क्षेत्र में मज़ार पर अवैध कब्जा करने का आरोप, पीड़ित ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों से अवैध कब्जा रोकने की लगाई गुहार, एक बार रायपुर राजा स्थित सैय्यद बाबा की मजार पर कब्जे को लेकर ग्रमीणों में रोष,मज़ार की भूमि पर कब्रिस्तान भी है अभिलेखों में प्रदर्शित, इससे पहले भी अवैध कब्जे को लेकर 2011 में विवाद में पकड़ा था तूल, विवाद के चलते लगभग 6 महीने तक मज़ार पर पीएसी कि की गयी थी तैनाती, पीड़ित ने पुलिस की सहायता से दबंगों पर लगाया अवैध कब्जा करने का लगाया गम्भीर आरोप, विवादित स्थल का पहले से ही न्यायायलय में मुकदमा है विचाराधीन, मज़ार की ज़मीन पर कब्जे के मामले ने गौरव ग्रोवर पुलिस के गुडवर्क वाली छवि पर लगाया बट्टा, अवैध कब्जे मामले में प्रशासम कई उदासीनता सिद्ध हो सकती घातक, पूर्व में भी इसी मज़ार पर कब्जे को लेकर हुआ था विवाद पीएसी को संभालना पड़ा था मोर्चा।


रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी